मॉडल एवं उत्कृष्ट स्कूलों में प्रवेश के लिए 1566 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

1एमडीएल14 मंडला। शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल महाराजपुर में परीक्षा देते हुए छात्र,छात्राएं।


मंडला (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के मॉडल व उत्कृष्ट स्कूलों में कक्षा 9 में प्रवेश के लिए रविवार को चयन परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक ब्लाक मुख्यालय में केंद्र बनाकर परीक्षा आयोजित की गई। इसके लिए 12 परीक्षा केद्र बनाए गए थे। जिनमें कुल 1744 परीक्षाथी को परीक्षा देना था। जिसमें कुल 1566 छात्र,छात्राएं उपस्थित हुए और 179 अनुपस्थित रहे। उत्कृष्ट स्कूल बिछिया में 46, उत्कृष्ट स्कूल बीजाडांडी में 73, उत्कृष्ट स्कूल घुघरी 60, उत्कृष्ट स्कूल मोहगांव 30, उत्कृष्ट स्कूल नारायणगंज 30, उत्कृष्ट स्कूल मवई 27, कन्या हायर सेकंडरी स्कूल महाराजपुर 410, कन्या हाई स्कूल पड़ाव 177, उत्कृष्ट स्कूल मंडला 441, उत्कृष्ट स्कूल नैनपुर 6 लोगों ने प्रवेश परीक्षा दी।


 


Posted By: Nai Dunia News Network